एक परीक्षा में सफल होने के बाद अगली तैयारी में जुट जाती है भाजपा, हम समस्याओं से नहीं भागते : नकवी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर . झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मनोज पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं को एक दिन पहले सोमवार को ही चुनाव घोषणा की जानकारी मिल गई थी. इसके बाद पांडेय ने चुनाव आयोग को भाजपा की कठपुतली भी कहा. इस पर भारतीय जनता पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने केरल विधानसभा के वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने के आग्रह की भी आलोचना की.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक परीक्षा में सफल होने के बाद अगली परीक्षा की तैयारी में जुट जाती है. यह पार्टी यह नहीं मानती कि अगर हम एक परीक्षा में पास हो गए, तो हमें आराम करना चाहिए या विदेश घूमने जाना चाहिए. अगर किसी परीक्षा में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो हम अपनी समस्याओं से मुंह नहीं मोड़ते.”

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा लगातार जनता के साथ संपर्क, संवाद, समन्वय और समावेशी विकास के जरिए जुड़ी रहती है. यह पार्टी सशक्तिकरण के प्रति संकल्पबद्ध है और इसी कारण से, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भाजपा लगातार लोगों का आशीर्वाद और जनादेश प्राप्त कर रही है.”

इसके बाद उन्होंने केरल विधानसभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से संघीय सिद्धांतों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर चिंताओं का हवाला देते हुए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को वापस लेने के आग्रह पर भी टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, “कुछ लोग वर्तमान में जो ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) बनी है, उसके विरोध में लगे हुए हैं. वहीं, कुछ अन्य लोग विधानसभा में बिल पास करने की प्रक्रिया में जुटे हैं. सबसे पहले, उन लोगों को यह समझना चाहिए कि संसद और विधानसभाओं के अधिकार और कर्तव्य क्या हैं, जो कि हमारे संविधान में स्पष्ट रूप से परिभाषित हैं. हालांकि, वे जो कार्य संसद का होना चाहिए, उसे विधानसभा में करने की कोशिश कर रहे हैं. और जो काम विधानसभाओं को करना चाहिए, उसे वे नहीं कर रहे हैं. इस स्थिति में, यह आवश्यक है कि हर संस्था अपने निर्धारित कार्यों पर ध्यान केंद्रित करे और संविधान के अनुसार कार्य करे.

पीएसएम/एएस