नई दिल्ली, 19 जून . पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले कुछ समय से स्टोरी लाइन को लेकर नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक्टर शहजादा धामी को शो से बाहर का रास्ता दिखाया. शो से निकाले जाने पर एक्टर ने अब चुप्पी तोड़ी है.
सीरियल में शहजादा ने अरमान पोद्दार की भूमिका निभाई थी.
शहजादा ने से बात करते हुए कहा, “टीवी एक्टर्स के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में मैं सीधे तौर पर बात नहीं कर सकता. हर व्यक्ति का अपना एक्सपीरियंस, अपनी राय और एक अलग नजरिया होता है.”
एक्टर ने कहा, “जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, बुरी चीजें होती हैं, तो अच्छी चीजें भी होती हैं. कई प्रोडक्शन हाउस बेहतरीन काम करते हैं. बुरा समय बीत जाता है, अच्छा समय आता है, और अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना बेहद जरूरी है.”
से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें काम से निकाले जाने पर कितना दुख हुआ और किस तरह प्रोड्यूसर राजन शाही ने उनकी बेइज्जती की.
कोई व्यक्ति माहौल को अच्छा कैसे बना सकता है?
इस पर उन्होंने कहा, “अच्छा कामकाजी माहौल वह होता है जहां आप अपने काम पर पूरी तरह से फोकस्ड रहते हैं. दोस्ती, मजाक और मस्ती इसका हिस्सा हैं, लेकिन काम हमेशा पहले आना चाहिए. मैंने हमेशा अपने काम को पहले रखा है, फोकस और जमकर मेहनती की है.”
एक्टर ने कहा, ”जब मैं काम कर रहा होता हूं, तो मैं अपना पूरा ध्यान लगाता हूं और इसमें शामिल सभी लोगों के लिए पॉजिटिव माहौल बनाने की कोशिश करता हूं. मैं पॉजिटिविटी फैलाने में विश्वास करता हूं.मैं खुद को एक पॉजिटिव इंसान मानता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “जब चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होती हैं, इसलिए मैं अतीत को भूल जाता हूं और नई शुरुआत और नई प्रोजेक्ट पर ध्यान देता हूं. अतीत का बोझ ढोना आगे बढ़ने में मुश्किलें पैदा करता है, इसलिए मैं पॉजिटिविटी के साथ नए सिरे से शुरुआत करता हूं.”
शहजादा ने कहा, “जब कोई प्रोजेक्ट सामने आता है, अगर वह सही लगता है, तो मैं उसमें शामिल होता हूं, उस पर विचार करता हूं और फैसला लेता हूं. फिलहाल, मेरे पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें डायरेक्टर्स के साथ मिटिंग्स, चल रहे नए प्रोजेक्ट और एक वेब सीरीज शामिल है. मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि कौन सा प्रोजेक्ट मुझे सबसे ज्यादा पसंद आता है.”
–
पीके/