अमेरिका की चेतावनी के बाद हमास बोला, हमले का बहाना खोज रहा है इजरायल

New Delhi, 19 अक्टूबर . अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमास गाजा में आम नागरिकों पर हमला करके युद्धविराम उल्लंघन कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो गाजा के लोगों की सुरक्षा और संघर्षविराम को बनाए रखने के लिए कदम उठाए जाएंगे. अमेरिका की इस चेतावनी के बाद Sunday को फिलिस्तीनी गुट हमास ने सफाई दी.

अमेरिकी President के योजना के मुताबिक 10 अक्टूबर से हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम हो गया था, लेकिन जिस तरह से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तूफान से पहले की शांति साबित हो सकता है.

हमास ने Sunday को कहा कि अमेरिका के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. वह संघर्षविराम के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इजरायल समझौता का बार-बार उल्लंघन कर रहा है. हमास का कहना है कि यह फिलिस्तीनियों के खिलाफ आक्रमण को जारी रखने के लिए एक मौका बनाने की कोशिश हो सकती है.

अमेरिका ने कहा कि उसे विश्वसनीय रिपोर्ट मिली है कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा है.

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने Saturday तड़के एक बयान में कहा कि उन्हें गाजा में बंधक बनाए गए 10वें मृत इजरायली बंधक का शव हमास से मिला है, इसके अलावा शेष 20 जीवित बंधक भी मिले हैं. Saturday शाम को आईडीएफ ने बताया कि उन्हें दो और मृत इजरायली बंधकों के शव मिले हैं.

इससे पहले, हमास ने कहा था कि मिस्र और गाजा पट्टी के बीच राफा सीमा क्रॉसिंग को इजरायल द्वारा लगातार बंद रखने से बचाव अभियान और इजरायली बंधकों के शवों को सौंपने में देरी होगी.

हमास ने एक प्रेस बयान में कहा कि इजराइली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू का अगली सूचना तक क्रॉसिंग को बंद रखने का निर्णय युद्धविराम समझौते का स्पष्ट उल्लंघन और मध्यस्थों तथा गारंटर पक्षों के समक्ष उनके द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं का खंडन है.

मिस्र, कतर, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम 10 अक्टूबर को लागू हुआ. इसके पहले चरण में कैदियों और बंदियों की अदला-बदली, गाजा में मानवीय सहायता का प्रवेश और इज़राइली बलों की आंशिक वापसी शामिल है.

केके/वीसी