नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इस अवसर पर भाजपा कार्यालयों में जश्न का माहौल है, जहां कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं और ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भाजपा महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद विकास का सूरज निकला है और इस सूरज को कोई भी बादल ढक नहीं पाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा. दूसरी तरफ, उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता आखिरकार मुक्त हो गई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और अब भारत को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है.
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें अपने नाम की थीं. दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहने का अनुमान है.
–
डीकेएम/एएस