अहमदाबाद Ahmedabad . विराट कोहली के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40 महीनों का लंबा शतकीय सूखा खत्म किया. इस दिग्गज बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन 186 रन की शानदार पारी खेली. इस तरह से विराट कोहली ने करीब 1205 दिन और 41 पारियों के बाद टेस्ट शतक जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक है. उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था.
मेजबान टीम ने 91 रन की बढ़त हासिल की
भारतीय टीम ने पहली पारी में नौ विकेट पर 571 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 480 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 91 रन की बढ़त हासिल की. जवाब में स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए तीन रन बनाए.
चोटिल श्रेयस बल्लेबाजी करने नहीं उतरे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जब चौथे दिन श्रेयस अय्यर कमर के निचले हिस्से में दर्द के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके. अय्यर को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. अय्यर का दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करना मुश्किल है.
शानदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल ने इस सीरीज का तीसरा और करियर का कुल चौथा अर्धशतक लगाया. उन्होंने पांच चौकों और चार छक्कों के साथ 79 रन ठोके. विराट और अक्षर ने छठे विकेट के लिए 162 रन जोड़े.
