![]()
काबुल, 25 नवंबर . Pakistanी हवाई हमले से सख्त नाराज अफगानिस्तान ने दावा किया है कि वो पड़ोसी देश को इसका ठीकठाक जवाब देगा. पक्तिका, खोस्त और कुनार में Pakistanी एयर स्ट्राइक को काबुल ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया.
अफगान Government के मुताबिक इस हमले में 10 नागरिकों ने जान गंवाई, जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं. ये हमला Pakistan की ओर से खोस्त के रिहायशी इलाकों में किया गया, तो वहीं कुनार और पक्तिका को भी निशाना बनाया गया और वहां 4 लोग घायल हो गए.
तालिबान Government के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने अपने social media प्लेटफॉर्म पर कहा कि सही समय पर जरूरी जवाब दिया जाएगा.
मुजाहिद ने एक्स पोस्ट में कहा, “पक्तिका, खोस्त और कुनार प्रांतों में Pakistanी सेना का एयरस्ट्राइक अफगानिस्तान की संप्रभुता पर सीधा हमला है और Pakistanी अधिकारियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय नियमों और सिद्धांतों का साफ उल्लंघन है.”
उन्होंने आगे कहा, “Pakistanी सेना को कार्रवाइयों से कुछ हासिल नहीं होता; इनसे सिर्फ यह साबित होता है कि गलत खुफिया सूचनाओं से चलाए जा रहे ऑपरेशन तनाव बढ़ाते हैं और Pakistan के सैन्य शासन की नाकामियों को उजागर करते हैं.”
अफगान प्रवक्ता ने आगे कहा कि काबुल को अपने इलाके की रक्षा करने का अधिकार है और “सही समय पर सही जवाब दिया जाएगा.”
मुजाहिद ने कहा, “इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान इस उल्लंघन और आपराधिक गतिविधि की कड़ी निंदा करता है और एक बार फिर साफ करता है कि वह अपनी हवाई और जमीनी सीमाओं और अपने देश की रक्षा को अपना जायज धार्मिक अधिकार मानता है, और सही समय पर सही जवाब दिया जाएगा.”
मुजाहिद ने कहा कि यह हमला Monday -Tuesday की दरमियानी रात 12:00 बजे खोस्त के गुरबुज जिले के मुगलगई इलाके में हुआ.
उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि “Pakistanी हमलावर सेनाओं ने एक स्थानीय नागरिक, वलियत खान, जो काजी मीर का बेटा था, के घर पर बमबारी की. इस वजह से, नौ बच्चे (पांच लड़के और चार लड़कियां) और एक महिला मारे गए, और पूरा घर तबाह हो गया.”
मुजाहिद ने यह भी स्पष्ट किया कि उसी रात अलग-अलग एयरस्ट्राइक की गई थी, और कहा, “कुनार और पक्तिका में भी एयर एयरस्ट्राइक हुई, जहां चार आम लोग घायल हुए.”
अफगान प्रांतों में हुए नए हमले से अब हिंसा के एक और दौर का डर बढ़ गया है.
–
केआर/