अफगानिस्तान बोला ‘सही समय पर देंगे जवाब’, घबराए पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक से ही कर दिया इनकार

इस्लामाबाद, 25 नवंबर . अफगानिस्तान पर हवाई हमले की बात को Pakistan ने सिरे से खारिज किया है. Pakistan की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने Governmentी मीडिया के हवाले से Tuesday को कहा कि अफगान तालिबान के आरोप सरासर गलत हैं.

खास बात ये है कि बयान अफगान तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के उस एक्स पोस्ट के बाद आया है जिसमें उन्होंने “सही समय पर सही जवाब” देने की कसम खाई थी.

Pakistanी मिलिट्री मीडिया विंग हेड का यह बयान अफगान तालिबान प्रवक्ता के आरोपों से इतर है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा था कि Pakistan ने खोस्त, कुनार और पक्तिका प्रांतों पर हमला किया और अब अफगानिस्तान इसका जवाब जरूर देगा. मुजाहिद ने कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करते हुए बताया कि कायराना स्ट्राइक में 9 मासूम बच्चों संग 10 की जान चली गई.

Governmentी ब्रॉडकास्टर Pakistan टीवी के मुताबिक, प्रवक्ता चौधरी ने अफगानिस्तान के अंदर हमले करने के दावों को गलत बताया. उनके हवाले से कहा गया, “Pakistanी आर्मी ने अफगानिस्तान के अंदर आम लोगों पर हमला नहीं किया है.”

दम भरा, “जब भी Pakistan किसी पर हमला करता है, तो वह इसकी घोषणा करता है. हमारे हिसाब से, कोई अच्छा या बुरा तालिबान नहीं होता,” और कहा कि आतंकवादियों में “कोई फर्क नहीं” है.

जनरल चौधरी ने कहा, “तालिबान Government को एक स्टेट के तौर पर फैसले लेने चाहिए, न कि नॉन-स्टेट एक्टर के तौर पर.”

हाल के दिनों में अफगानिस्तान के साथ Pakistan के रिश्तों में तल्खी आई है.

Pakistan ने मांग की है कि काबुल के शासक बॉर्डर पार आतंकवाद को रोकने के लिए कार्रवाई करें, तो अफगान तालिबान इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा है.

अक्टूबर में दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर झड़पों के बाद शांति वार्ता को लेकर बैठकें हुईं; दोनों पक्ष दोनों देशों के बीच लंबे समय तक शांति और स्थिरता के लिए तरीकों पर काम करने की कोशिश में मिले थे. दोनों पक्ष के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही हैं.

केआर/