तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, हो रही साफ-सफाई

नई दिल्ली, 1 अगस्त . दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में 27 जुलाई को जलभराव होने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इलाके में साफ-सफाई जारी है.

छात्रों की मौत के बाद स्थानीय लोगों के साथ छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि प्रशासन को लगातार लिखने के बाद भी यहां नालियों की सफाई नहीं की गई. बीते दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद राजेंद्र नगर इलाकेे में भारी जलभराव हो गया. बहरहाल, तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन जागा है और इलाके की साफ-सफाई करवाई जा रही है. इस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आई है.

स्थानीय निवासी विनय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले सफाई नहीं होती थी. हां, पहले की तुलना में अब ज्यादा सफाई हो रही है. रोजाना सुबह 10 बजे से ही एमसीडी के कर्मचारी सफाई में लग जा रहे हैं. एक फोन या मैसेज पर कर्मचारी मौके पर आ जा रहे हैं.

वहीं, इलाके के ही मनजीत सिंह ने कहा कि हादसे के बाद से यहां सफाई होना शुरू हुआ है, इससे पहले यहां सफाई नहीं होती थी, अगर पहले से साफ-सफाई होती, तो शायद ऐसा हादसा नहीं हुआ होता.

मालूम हो कि छात्रों की मौत के बाद भी दिल्ली में जलभराव की समस्या खत्म नहीं हुई है. बुधवार को हुई बरसात के बाद पूरी दिल्ली डूबी नजर आई. आईटीओ चौराहे से लेकर प्रगति मैदान, आश्रम चौक तक जलभराव हुआ. इसके चलते लोगों को परेशानी हुई.

डीकेएम/