भागलपुर, 13 मार्च . होली और रमजान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इसको लेकर एहतियातन सभी तरह के उपाय किए गए हैं. कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है.
भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि होली और रमजान को लेकर लॉ एंड ऑर्डर के तहत जिले में 600 मजिस्ट्रेट और एक कंपनी एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही अन्य जिलों से भी जवानों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी थाना, प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई थी.
उन्होंने कहा कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा. इधर, भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मजिस्ट्रेट, पैरामिलिट्री जवान के अलावा 50 जगहों पर क्यूआरटी टीम भ्रमणशील रहेगी. कंट्रोल रूम का संचालन शुरू कर दिया गया है. भागलपुर के शांति समिति के सदस्यों के साथ बड़ी बैठक कर आत्मविश्वास बढ़ाने की अपील की गई है, जिससे होली और रमजान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. होली हर्ष और उल्लास का पर्व है.
उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाए. इधर, होलिका दहन से एक दिन पहले बुधवार को सुल्तानगंज और सबौर थाने की पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान सुल्तानगंज में बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. बीडीओ ने लोगों से होली और रमजान शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए, प्रशासन सहयोग के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन बना रहे. होलिका दहन में लोग शांति से भाग लें, एक-दूसरे की मदद करें और त्योहार हंसी-खुशी के साथ मनाएं.
–
एमएनपी/एएस