संभल : आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, पुलिस की बढ़ी पेट्रोलिंग 

संभल, 24 मार्च . आगामी त्योहारों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार मुस्तैद है. राज्य के संवेदनशील जिलों में से एक संभल में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. पुलिस के जवान जिले में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने को बताया, “संभल पुलिस प्रतिदिन महत्वपूर्ण कस्बों के अंदर पेट्रोलिंग कर रही है. इसमें थाना और एसपी स्तर तक पुलिस अधिकारी शामिल हैं. आने वाले कई त्योहारों के कारण पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कस्बों के मुख्य चौराहों पर गश्त किया जा रहा है.”

उन्होंने बताया, “जिन इलाकों में सीसीटीवी कैमरा है, उनकी पहचान की जा रही है. 24 नवंबर के दिन हुई हिंसा में सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया था. इस बात का ध्यान रखते हुए सीसीटीवी कैमरों का पता लगाया जा रहा है.”

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, “आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले हैं, जिसमें नवरात्रि, ईद, रामनवमी, हनुमान जयंती और अंबेडकर जयंती हैं. इन खास दिनों पर निकलने वाले जुलूसों की जानकारी जुटाई जा रही है. जुलूस कहां-कहां से निकलेंगे, उनके लिए कौन से रास्ते महत्वपूर्ण हैं, इन सभी विषयों की विशेष तैयारी की जा रही है.”

उल्लेखनीय है कि संभल उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में से एक है. हाल ही में यहां पर कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी. इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी. इसी मामले में पूछताछ के लिए एडवोकेट जफर अली की गिरफ्तारी भी हुई, जिसके बाद कई वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल, संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को विवादित स्थल पर पत्थरबाजी और फायरिंग के मामले में पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जफर अली को कोर्ट के सामने पेश किया था.

एससीएच/एबीएम