मुंबई, 17 अक्टूबर . मुंबई के भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बांद्रा पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं बांद्रा पश्चिम से विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा, अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं बांद्रा पश्चिम सीट से जीत भी हासिल करूंगा. साथ ही खार-सांताक्रूज के लोगों की सेवा भी करता रहूंगा.
आशीष शेलार ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब जब सभी मुंबईकर और धारावी निवासियों को 230 एकड़ में घर मिल रहा है, तो ठाकरे परिवार इसका विरोध क्यों कर रहा है? क्या वह धारावी पुनर्विकास के खिलाफ हैं, ताकि आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे 37 एकड़ के नेचर पार्क को हड़प सकें?
बता दें कि आदित्य ठाकरे ने बुधवार को धारावी प्रोजेक्ट को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे. इन्हीं आरोपों को लेकर अब मुंबई के भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और उनकी पार्टी मुंबईकरों के हित में लिए जाने वाले सही फैसलों का विरोध कर रही है. आदित्य ठाकरे शहरी नक्सलियों की कठपुतली बन गए हैं. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करें, अगर किसी भी तरह से आरोप सही हुए तो मैं रणनीति छोड़ने को तैयार हूं.”
मुंबई के भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि धारावी पुनर्विकास में हमारे मराठी, दलित और मुस्लिम भाइयों को उनके हक का घर मिलेगा, लेकिन आदित्य ठाकरे और नशदई गायकवाड़ का नैरेटिव हमारे भाइयों में एक अलग तरह की भावना पैदा करना है. वे ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जिसमें वह ये दिखा सकें कि सरकार उनके खिलाफ है.
उन्होंने आदित्य ठाकरे से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि क्या वजह है कि आदित्य ठाकरे शहरी नक्सलियों के प्रवक्ता बन गए हैं? आदित्य ठाकरे और नशदई गायकवाड़ धारावी के मुद्दे पर अड़ंगा डालने की कोशिश कर रहे हैं और फेक नैरेटिव बना रहे हैं.
–
एफएम/