पुणे, 14 जून . शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व Chief Minister उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे आदित्य ठाकरे ने Saturday को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर विकास से जुड़ी परियोजनाओं में देरी का आरोप लगाया.
पुणे में Saturday को एक कबड्डी टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे आदित्य ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर पुणे के विकास से संबंधित कार्यों में जानबूझकर देरी करने और चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे को तोड़ने का आरोप लगाया.
आदित्य ठाकरे ने मीडिया से कहा कि पुणे में कई पूरी हो चुकी परियोजनाओं का भाजपा जानबूझकर उद्घाटन नहीं होने दे रही है. नए पुणे एयरपोर्ट टर्मिनल और अटल सेतु पुल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बड़े नेताओं की मौजूदगी में परियोजनाओं का उद्घाटन करना चाहती है. इसी वजह से परियोजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं. इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.
उन्होंने महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर चुनाव से पहले झूठे वादे करने और जीत के बाद उसे छोड़ देने का आरोप लगाया. ‘लाडली बहन योजना’ और कृषि माफी योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने इन योजनाओं का जिक्र सिर्फ चर्चा के लिए किया था. धरातल पर ये योजनाएं क्रियान्वित नहीं हैं.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार में वापसी में ‘लाडली बहन योजना’ का अहम रोल रहा था. यह योजना पूर्व Chief Minister और मौजूदा सरकार में उपChief Minister एकनाथ शिंदे लेकर आए थे. योजना के मुताबिक, प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए की वित्तीय सहायता मिलती है. चुनाव के बाद राशि को बढ़ाकर 2,100 करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. राज्य के दूसरे उपChief Minister अजीत पवार ने ‘लाडली बहन योजना’ को जल्दीबाजी में लाई गई योजना कहा था. इसके बाद से महायुति सरकार योजना को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है.
–
पीएके/एकेजे