Wednesday , 29 March 2023

खाटू श्याम मेले के लिए चलेगी अतिरिक्त ट्रेन; जींद-जोधपुर-जींद स्पेशल (08 ट्रिप) रेल सेवा का होगा संचालन, 25 फरवरी से होगी शुरू

सीकर .उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 09737, जींद-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा दिनांक 25.02.23 से 04.03.23 तक (08 ट्रिप) जींद से प्रतिदिन 11.45 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 12.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, जोधपुर-जींद प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 05.03.23 तक (08 ट्रिप) जोधपुर से प्रतिदिन 04.15 बजे रवाना होकर 16.55 बजे जींद पहुॅचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जुलाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, खोरी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, रेन, मेडता रोड, गोटन, पिपाड रोड व राई का बाग स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …