एडीबी ने एशिया-प्रशांत विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए आर्थिक विकास पूर्वानुमान बढ़ाया

बीजिंग, 17 जुलाई . एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को अपने ‘एशियाई विकास आउटलुक 2024’ अनुपूरक रिपोर्ट जारी किया, जिसमें एडीबी ने वर्ष 2024 एशिया-प्रशांत विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए आर्थिक विकास का अनुमान 4.9% से बढ़ाकर 5.0% कर दिया.

रिपोर्ट में कहा गया कि अच्छी आंतरिक मांग और निर्यात वृद्धि के कारण इस साल की पहली तिमाही में एशिया-प्रशांत विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक विकास में काफी तेजी आई है.

रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई कि पूर्वी एशिया और दक्षिण पूर्वी एशिया दोनों की अर्थव्यवस्थाओं में इस साल 4.6% की वृद्धि होगी, प्रशांत महासागर के द्वीप देशों की वृद्धि दर 3.3%, दक्षिण एशिया की वृद्धि दर 6.3% और मध्य एशिया एवं काकेशस के कुछ हिस्सों में 4.5% की वृद्धि होगी.

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं की ब्याज दर का स्तर एशिया-प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक संभावनाओं को प्रभावित करता रहेगा. इसके अलावा, अमेरिकी चुनाव के नतीजे के बारे में अनिश्चितता, गंभीर भूराजनीतिक तनाव और व्यापार विभाजन जैसे कई कारक भी क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करेंगे.

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की आर्थिक विकास दर अगले साल 4.9% होगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/