![]()
Ahmedabad, 24 नवंबर . अदाणी समूह ने Monday को कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में समूह का प्रदर्शन मजबूत रहा है और इस दौरान कंपनी का पूंजीगत खर्च 67,870 करोड़ रुपए (7.6 अरब डॉलर) रहा है. साथ ही, ईबीआईटीडीए बढ़कर ऑल-टाइम हाई 47,375 करोड़ रुपए (5.3 अरब डॉलर) हो गया है.
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पूंजीगत खर्च 67,870 करोड़ रुपए रहने के कारण समूह की ग्रॉस एसेट्स 6,77,029 रुपए (76 अरब डॉलर) की हो गई हैं.
समूह ने बताया कि टीटीएम (बीते 12 महीने) का ईबीआईटीडीए बढ़कर 92,943 करोड़ रुपए (10.4 अरब डॉलर) हो गया है, जो कि सालाना आधार पर 11.2 प्रतिशत अधिक है.
आगे कहा कि ईबीआईटीडीए में ‘एएए’ रेटेड संपत्तियों का योगदान 52 प्रतिशत है.
अदाणी ग्रुप के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा, “India के विकसित India कैपेक्स सुपर साइकिल के साथ संरेखित सबसे बड़े पूंजीगत व्यय कार्यक्रमों में से एक को क्रियान्वित करने के बावजूद भी हमारा मुख्य इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि प्रदान करना जारी रखे हुए हैं. अन्य बिजनेस में भी बढ़त देखने को मिल रही है.”
सिंह ने आगे कहा, “वित्त वर्ष 26 में अब तक का सबसे अधिक पूंजीगत खर्च करने के बाद भी समूह का कर्ज निर्धारित सीमा के नीचे बना हुआ है.”
वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की संपत्ति में रिकॉर्ड 17,595 (दो अरब डॉलर) का इजाफा हुआ है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) की संपत्ति में क्रमश: 12,314 करोड़ रुपए (1.4 अरब डॉलर) और 11,761 करोड़ रुपए (1.3 अरब डॉलर) का इजाफा हुआ है.
कंपनी ने कहा कि नई संपत्तियों पर भारी पूंजीगत खर्च के बाद भी पहले छमाही में आरओए (रिटर्न ऑन एसेट्स) 15.1 प्रतिशत पर बना हुआ है. यह वैश्विक स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सबसे अधिक आरओए है.
–
एबीएस/