अदाणी ग्रीन एनर्जी का ईबीआईटीडीए चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 20 प्रतिशत बढ़ा

अहमदाबाद, 22 अक्टूबर . अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने मंगलवार को नतीजे घोषित किए. चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली छमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया है.

अप्रैल से सितंबर की अवधि में एजीईएल का कैश प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 2,640 करोड़ रुपये हो गया है.

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ऊर्जा आपूर्ति से ईबीआईटीडीए तिमाही आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 2,143 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछली तिमाही में 1,835 करोड़ रुपये पर था.

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आय में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और यह बढ़कर 4,836 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 4,029 करोड़ रुपये था.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ अमित सिंह ने कहा कि महत्वपूर्ण ग्रीनफील्ड क्षमता वृद्धि और मजबूत परिचालन दक्षता के कारण वित्तीय प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है.

वाणिज्यिक और औद्योगिक (सी और आई) क्षेत्र में हमने पहले अनुबंध पर हस्ताक्षर करके इस सेक्टर में प्रवेश किया है. हमारी योजना 2030 तक इसे बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक करना है.

कंपनी की सालाना आधार पर परिचालन क्षमता 34 प्रतिशत बढ़कर 11,184 मेगावाट हो गई है, जिसमें खावड़ा में 2,000 मेगावाट सौर क्षमता और 250 मेगावाट पवन क्षमता, राजस्थान में 418 मेगावाट सौर क्षमता और गुजरात में 200 मेगावाट पवन क्षमता शामिल है.

मजबूत क्षमता वृद्धि और मजबूत परिचालन प्रदर्शन के कारण ऊर्जा बिक्री में सालाना 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

हाल में एजीईएल ने एमएसईडीसीएल के साथ 5 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी की आपूर्ति के लिए 25 वर्ष का पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) किया है.

सिंह ने आगे कहा कि एजीईएल 2030 तक 50 गीगावाट के लक्ष्य को प्राप्त करने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रही है. इसमें 5 गीगावट की एनर्जी स्टोरेज क्षमता भी शामिल है.

एबीएस/एबीएम