Mumbai , 25 जून . Actress टिस्का चोपड़ा ने social media पर ‘जुगजुग जियो’ के सेट पर बिताए अपने समय को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इसे अब तक का अपना सबसे अच्छा शूट बताया.
दरअसल, Actress ने 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में अनिल कपूर की प्रेमिका मीरा मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी. फिल्म के तीन साल पूरे होने पर Actress ने फैमिली कॉमेडी ड्रामा पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ” ‘जुगजुग जियो’ के तीन साल, राज मेहता और धर्मा मूवीजी के साथ मेरी दूसरी फिल्म.”
उन्होंने लिखा कि कॉमेडी फिल्में शूट करने में बहुत मजा आता है और मैं अपने अगले कॉमिक रोल के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हूं.” Actress ने अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें फिल्म के कुछ सीन्स और को-स्टार अनिल कपूर तथा नीतू सिंह के साथ सेल्फी भी शामिल हैं.
राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने मिलकर बनाया था.
फिल्म ने Tuesday को रिलीज के तीन साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर वरुण, कियारा और मनीष ने भी social media पर पोस्ट किए थे. टिस्का social media पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. Actress के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
इससे पहले उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ देखने के बाद social media पर फिल्म के कास्ट और क्रू के साथ एक खुशी भरी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “आमिर जैसा काम कोई नहीं करता. मुझे Thursday रात ‘सितारे जमीन पर’ देखने का मौका मिला, जिसे प्रतिभाशाली निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने बनाया है.”
उन्होंने आमिर के अभिनय और फिल्म मेकिंग की तारीफ करते हुए कहा, “यह फिल्म न्यूरो डायवर्जेंस जैसे संवेदनशील विषय के बारे में है. यह कोई दुख भरी कहानी नहीं, बल्कि सशक्त और प्रेरणादायक है.
फिल्म दिखाती है कि हर किसी का ‘सामान्य’ अलग होता है. Actress ने आगे बताया, “न्यूरो डायवर्जेंट किरदारों को सामान्य, खुशहाल और स्वाभाविक तरीके से दिखाया गया है, जो इसे खास बनाता है.”
उन्होंने फिल्म की कास्ट की तारीफ करते हुए कहा, “इनके आसपास रहकर खुशी महसूस होती है, काम देखकर काफी अच्छा लगा.” उन्होंने शंकर-एहसान-लॉय के संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के गीतों की भी सराहना की. इसके साथ ही अपर्णा पुरोहित और आमिर खान प्रोडक्शंस को इस खूबसूरत फिल्म के लिए धन्यवाद दिया. टिस्का ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा, “सिनेमाघरों में ‘सितारे जमीन पर’ देखें और मुस्कुराने के लिए तैयार रहें.”
–
एनएस/एकेजे