मानव तस्करी की शिकार महिला को बचाने के दौरान अभिनेत्री सोमी अली पर हमला

मुंबई, 13 नवंबर . अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोमी अली मानव तस्करी की पीड़िता को बचाने की कोशिश करते समय कथित तौर पर हमले में घायल हो गई हैं.

अली ने कहा, “मैं पीड़ितों को बचाने में पुलिस के साथ मिलकर काम करती हूं. मुझे अपनी कार से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है जब तक कि वे पीड़ित को घर से बाहर न निकाल दें और उसे अब बंधक न बना लें क्योंकि दुर्व्यवहार करने वाले हथियार रखते हैं. 17 सालों में यह मेरे ऊपर हुआ नौवां हमला था. हम एक ही समय में पीड़ित और तस्करों का इंतजार कर रहे थे. पीड़ित को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह एक ऐसे घर में जाने वाली है, जिसके बारे में उसने सोचा था कि उसे साफ-सफाई के लिए रखा गया है जबकि यह वह जगह है जहां तस्कर पीड़ितों को छिपाते हैं.”

घटना के बारे में बात करते हुए सोमी ने बताया कि कैसे मानव तस्करी की शिकार महिला को बचाते समय उस पर हमला किया गया.

अभिनेत्री ने कहा, “दुर्भाग्य से, जब पीड़िता घर की ओर जा रही थी, तो मैंने अपनी कार से बाहर निकलकर सोचा कि उसे अंदर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि क्या होगा अगर तस्कर पहले से ही घर में घुसे हुए हों, जबकि पुलिस ने मुझे बताया था कि वे आ रहे हैं और घर खाली है. जब मैं अपनी कार से बाहर निकली, तो तस्करों ने एक साथ घर और हमारे पास आकर हमला किया. उनमें से एक ने मेरा बायां हाथ पकड़ लिया और उसे बुरी तरह मोड़ दिया. भगवान का शुक्र है कि यह सिर्फ एक हेयरलाइन फ्रैक्चर था, लेकिन मैं बहुत दर्द में हूं और बिस्तर पर पड़ी हूं.”

उन्‍होंने आगे बताया कि डॉक्टर के अनुसार उन्‍हें ठीक होने में 6-8 हफ्ते लगेंगे. अली ने यह भी बताया कि उसकी बाईं कलाई और हाथ बहुत सूज गए थे और वह उन्हें हिला नहीं सकती थी. मैं कुछ समय के लिए आराम कर रही हूं.

एमकेएस/एबीएम