मुंबई, 20 अप्रैल . टेलीविजन शो ‘मेरा बालम थानेदार’ में बुलबुल की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस श्रुति चौधरी ने बताया कि वह बुलबुल और वीर के अपने किरदारों के बीच देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण के शाश्वत प्रेम को देखती हैं.
शो की कहानी एक कम उम्र की दुल्हन बुलबुल (श्रुति चौधरी) और एक पुलिस इंस्पेक्टर वीर (शगुन पांडे) के किरदारों को बताती है. दोनों अपने शुरुआती मतभेदों के बावजूद विश्वास की नींव बनाने और विवाहित जीवन की जटिलताओं से निपटने की राह पर निकल पड़ते हैं.
एक खुलासे में एक्टर ने अपने ऑन-स्क्रीन को-स्टार वीर के समान जीवन साथी खोजने की इच्छा व्यक्त की.
श्रुति चौधरी ने कहा, “जब मैं आदर्श जोड़े की कल्पना करती हूं, तो भगवान ‘लक्ष्मी’ और ‘नारायण’ दिमाग में आते हैं. मैंने हमेशा अपने साथी में भगवान नारायण के गुणों को समाहित करते हुए कल्पना की है, और शो में वीर के चरित्र में उनमें से कई गुण हैं.”
उन्होंने कहा, ”बुलबुल के प्रति उनका समर्पित स्वभाव मेरे दिल को छू जाता है. वीर लगातार उसकी खुशी और भलाई को प्राथमिकता देता है.”
‘मेरा बालम थानेदार’ कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होता है.
–
एमकेएस/एबीएम