जन्मदिन पर अभिनेत्री संजीदा शेख को चाहिए ‘बहुत सारी दुआएं और प्यार’

मुंबई, 20 दिसंबर . अभिनेत्री संजीदा शेख शुक्रवार को 40 साल की हो गईं. अपने जन्मदिन पर उन्होंने प्रशंसकों से खास अपील की. तोहफे में ढेर सारा प्यार और दुआएं मांगी.

सोशल मीडिया पर अपने हर एक खास पल को साझा करने वाली अभिनेत्री संजीदा शेख ने इंस्टाग्राम पर घर में बने केक संग पोज देते हुए कई तस्वीरें साझा कीं. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “ठीक है, अब हैप्पी बर्थडे विश करना शुरू करें, आपकी बहुत सारी दुआएं और प्यार चाहिए.”

संजीदा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2005 में आई कॉमेडी-ड्रामा टीवी शो ‘क्या होगा निम्मो का’ में ‘निम्मो’ के किरदार संग डेब्यू किया था. इसके बाद संजीदा 2007 में आई टीवी शो ‘कयामत’ में नजर आईं.

संजीदा का करियर शानदार रहा है वह साल 2008 में टीवी शो ‘क्या दिल में है’ में दिखाई दी थीं. संजीदा ‘इश्क का रंग सफेद’ में दिखाई दी थीं. इसके बाद अभिनेत्री ‘गहराइयां’ और ‘लव का है इंतजार’ जैसे शो में नजर आई थीं.

संजीदा साल ने 2020 में रिलीज फिल्म ‘तैश’ के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. संजीदा ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ के साथ ही कई सितारों से सजी संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में भी काम कर चुकी हैं. सीरीज में संजीदा के किरदार का नाम ‘वहीदा’ था. उनके किरदार के कई शेड्स थे जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. इंडस्ट्री के बड़े अदाकारों के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया.

मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल मेहता, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन, फरदीन खान इस सीरीज के बड़े नाम थे.

एमटी/केआर