एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया को अनकंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद नहीं

मुंबई, 15 मार्च . लैक्मे फैशन वीक का हिस्‍सा रही एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया ने बताया कि ब्यूटी और फैशन उनके जीवन के बहुत करीब है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए ड्रेसिंग में सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि वह अनकंफर्टेबल न हो.

लैक्मे फैशन वीक में चोला लेबल के लिए शोस्टॉपर बनीं नेहा ने को बताया, “यह सच है कि ब्यूटी और फैशन मेरे जीवन के बहुत करीब है.”

एक्‍ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि जो कुछ भी आपको आरामदायक और आत्मविश्वास महसूस कराता है, वही फैशन है.”

पूर्व ब्यूटी क्वीन के लिए, यह आत्मविश्वास ही है जो हमेशा से फैशनेबल रहा है.

उन्होंने कहा, “मेरे लिए, फैशन एक ऐसी चीज है जो आती है और चली जाती है, लेकिन स्टाइल एक ऐसी चीज है जो हमेशा रहता है और मेरे लिए जो चीज कभी स्टाइल से बाहर नहीं जाती, वह यह है कि जब भी आप कुछ पहनें, उसमें आपका आत्मविश्वास झलके.”

नेहा ने आगे कहा, “मैं हमेशा इस बात का ध्‍यान रखती हूं कि मैं जो भी पहनती हूं उसमें मुझे असहज या असुविधाजनक फील न हो, यह ड्रेसिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.”

नेहा टिकाऊ फैशन और इंडी ब्रांड को बढ़ावा देने में दृढ़ता से विश्वास करती हैं.

एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने हमेशा टिकाऊ फैशन और इंडी ब्रांडों का पुरजोर समर्थन किया है और चोला मेरे सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक है. उन्‍होंने कहा कि टिकाऊपन घर से शुरू होता है. हम बाहर जा सकते हैं और इसके बारे में बात कर सकते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि हम कहां तक टिकाऊ बने रह पाएंगे.”

नेहा ने कहा, “मुझे लगता है कि टिकाऊपन घर से शुरू होता है, कपड़ों का दोबारा उपयोग करने के साथ इसमें कम निवेश करना चहिए. जिस चीज की जरूरत न हो, उसे नहीं लेना चहिए.”

एमकेएस/