मुंबई, 14 मार्च . ‘सीता रामम’, ‘हाय नन्ना’, ‘धमाका’ और अन्य फिल्मों में अपने काम से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यौन हिंसा से संबंधित एक पैनल का हिस्सा बनेंगी.
गुरुवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस पैनल चर्चा में शामिल होंगी.
‘लव सोनिया’ में मृणाल के काम ने उन्हें अभिनय की दुनिया में बहुत प्रशंसा दिलाई है. यह फिल्म मानव तस्करी पर प्रकाश डालती है. पैनल का मकसद यौन हिंसा के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा करना है.
मृणाल की उपस्थिति इस चर्चा में महत्वपूर्ण आयाम जोड़ती है. उन्होंने ‘लव सोनिया’ में तस्करी के पीड़ितों के कष्ट को बखूबी दिखाया है.
इस आयोजन पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “इस पैनल चर्चा का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. ‘लव सोनिया’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, वह मानवता के सबसे अंधेरे कोनों में एक यात्रा थी, जिसमें मानव तस्करी के पीड़ितों का दर्द दिखाया गया है. अपनी भूमिका के माध्यम से, मुझे इस मुद्दे की जटिलताओं को गहराई से समझने का अवसर मिला. यह फिल्म अविश्वसनीय रूप से मेरे दिल के करीब है.”
मृणाल ने कहा, “इस पैनल का हिस्सा बनने से मुझे इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने का मौका मिला है. मैं इस मंच के लिए बहुत आभारी हूं और होने वाली महत्वपूर्ण बातचीत में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.”
–
एमकेएस/