अभिनेत्री मौनी रॉय ने किए पशुपतिनाथ के दर्शन, काठमांडू की फोटो कीं शेयर

Mumbai , 7 सितंबर . अभिनेत्री मौनी रॉय हाल ही में नेपाल गई थीं. यहां पर उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए. अपनी इस यात्रा की कुछ तस्वीरें उन्होंने social media अकाउंट पर शेयर की हैं.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा, “पशुपतिनाथ! ना सम्मान का मोह, ना अपमान का भय. आपके दर्शन कर मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं.”

तस्वीरों में मौनी रॉय भगवान के दर्शन करने के बाद काठमांडू की गलियों में शॉपिंग भी करती दिखाई दीं. अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने अब चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा संपन्न कर ली है.

इससे पहले मौनी रॉय ने दक्षिण भारतीय अंदाज में सज-धज कर ओणम सेलिब्रेट किया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. तस्वीरों में वह सुनहरे बॉर्डर वाली क्लासिक सफेद साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फोटो में उन्हें पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेते हुए भी देखा गया.

फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, ‘ओणम की शुभकामनाएं.’

एक इंटरव्यू मेंअभिनेत्री ने कहा था, “शुरुआत में मुझे लोग डेट के लिए पूछते दिखाई देते थे. मगर कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए एआई के जरिए मेरे चेहरे को किसी गलत इंसान पर लगातार पोस्ट करते दिखे. यह मुझे बहुत घिनौना लगा. उनके बारे में, मैं बस यही सोचती हूं कि ये लोग इतने बुरे कैसे हो सकते हैं. इनकी सोच कैसी है? वे इससे क्या हासिल करना चाहते हैं? उनका उद्देश्य क्या है? क्योंकि आप बस लोगों के शाप इकट्ठा कर रहे हैं. जो ऐसा कर रहा है, उसके लिए कोई भी भला नहीं चाह सकता.”

वर्क फ्रंट की बात करें तो, मौनी रॉय बहुत जल्द डेविड धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म “है जवानी तो इश्क होना है” में दिखाई देंगी. इसमें उनके अलावा वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, राकेश बेदी, और अली असगर जैसे सितारे भी हैं.

कुछ समय पहले मौनी रॉय को “सालाकार” सीरीज में एक भारतीय महिला जासूस के रोल में देखा गया था.

जेपी/वीसी