मुंबई, 18 दिसंबर . 90 के दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत लौट आई हैं. भारत लौटने के बाद ममता कुलकर्णी अपने बयानों की वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच, उन्होंने से खास बातचीत की और बॉलीवुड, राजनीति और पीएम मोदी समेत कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
सवाल : आपने भारत क्यों छोड़ा और 24 साल तक कहां गायब थीं ?
जवाब : मेरे भारत से जाने की वजह अध्यात्म थी. 1996 में अध्यात्म की तरफ झुकाव हुआ और उसी दौरान मेरी मुलाकत गुरु गगन गिरी महाराज से हुई. उनके आने के बाद मेरे मन में अध्यात्म को लेकर रुचि बढ़ी. इसी के बाद मेरी तपस्या शुरू हो गई. हालांकि, मैं मानती हूं कि बॉलीवुड ने मुझे नाम और शोहरत दी. इसके बाद बॉलीवुड का भी साथ छूट गया. साल 2000 से 2012 तक मैं तपस्या करती रही. मैं कई सालों तक दुबई में थी और दो बेडरूम के हॉल में रहती थी और 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही.
सवाल : पीएम मोदी के बारे में आप क्या सोचती हैं ?
जवाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है. भारत के लिए ऐसा प्रधानमंत्री मिलना बहुत मुश्किल है. मैं उनके बारे में जितना बोलूं कम है. वह देश से बहुत प्यार करते हैं और इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनके हाथ में देश सुरक्षित है. नरेंद्र मोदी ईमानदार प्रधानमंत्री है, उनको खाने की इच्छा नहीं है. उनका काम ही सब कुछ है.
सवाल : मुंबई वापस लौटने पर आपको कैसा लगा ?
जवाब : मैं जब मुंबई पहुंच रही थी तो बहुत इमोशनल हो गई थी. मेरी आंख से आंसू आ गए थे, क्योंकि जहां से मैंने अपनी शुरुआत की थी और जिस बॉलीवुड से मुझे बहुत कुछ मिला, वह सब कुछ याद आ गया. मैंने मुंबई में बहुत बदलाव देखा है. हालांकि, यहां ट्रैफिक बहुत है और सड़क की स्थिति भी बहुत बेकार है. बीएमसी के बजट के बारे में मैने सुना था कि 25 हजार करोड़ रुपये का होता है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ काम हुआ. यहां सड़क पर बहुत गड्ढे हैं. मुंबई को सुधारना चाहिए, क्योंकि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. मुंबई में साफ-सफाई की व्यवस्था भी करनी चाहिए.
सवाल : क्या आपने विक्की गोस्वामी से शादी की ?
जवाब : मेरी विक्की गोस्वामी से मुलाकात साल 1996 में हुई और 1997 में विक्की गोस्वामी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए. 12 साल तक जेल में रहे. इस दौरान उन्होंने मुझसे मिलने के लिए भी कहा, इसके बाद मेरी एक बार उनसे मुलाकात हुई. इस दौरान मैंने अपना सारा ध्यान अध्यात्म की तरफ लगा दिया. मैं साल 2012 में कुंभ मेला में स्नान करने आई थी और उसके बाद विक्की भी केन्या चला गया था. मैंने विक्की के साथ शादी नहीं की है. मैं 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही और इस दौरान प्याज-लहसुन भी नहीं खाया. हां, यह बात सही है कि में विक्की गोस्वामी के साथ थी और उनके लिए हमेशा प्यार भी रहेगा. हालांकि, अध्यात्म की तरफ ध्यान लगाने के कारण सब कुछ खत्म हो गया. मैंने विक्की गोस्वामी से केन्या में भी मुलाकात की. हालांकि, उसे ड्रग्स केस में अमेरिका लेकर गए. लगभग आठ साल हो गए हैं और अब सब खत्म हो गया है.
सवाल : ड्रग्स मामले में आप पर एफआईआर दर्ज हुई, इस पर क्या कहना है ?
जवाब : मेरे पास किस चीज की कमी थी? पैसे के लिए लोग ऐसा करते हैं. मेरे पास उस समय 10 फिल्मों के ऑफर थे और मेरे पास तीन घर और दो गाड़ियां थीं. हालांकि, मैंने बॉलीवुड को त्याग दिया. मुझे लगता है कि ड्रग्स केस में विक्की या फिर पब्लिसिटी की वजह से मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया. जिस अधिकारी ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया. मुझे भगोड़ा घोषित किया गया, उसे भी कुछ महीने के लिए भगोड़ा घोषित किया गया था. जैसी करनी वैसी भरनी. आज वो आयुक्त कहां है और पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था.
सवाल : क्या आप राम मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगी ?
जवाब : मुझे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से बहुत खुशी हुई. पहले वहां मंदिर था, फिर उसे तोड़ा गया और अब जाकर फिर से राम मंदिर बना है. मैं अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन जरूर करूंगी. इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर भी दर्शन के लिए जाऊंगी. साथ ही कुंभ में जाकर दो शाही स्नान भी करूंगी.
सवाल : क्या आप बॉलीवुड में फिर से दिखाई देंगी ?
जवाब : अब मैं सन्यासी हूं और मुझे अब न तो बॉलीवुड में इंटरेस्ट है और न ही किसी और चीज से मतलब है. मेरी उम्र अब नहीं है कि मैं दोबारा बॉलीवुड के बारे में सोचूं. मैं आध्यात्मिक जीवन जीना चाहता हूं और आध्यात्मिक डिबेट में हिस्सा लेना चाहती हूं, ताकि सब को जोड़ सकूं.
सवाल : क्या बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है ?
जवाब : कास्टिंग काउच होता होगा, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैं जहां भी जाती थी, मेरे साथ मेरी मां व सेकेट्री होता था. बॉलीवुड उतना खराब नहीं था, लेकिन अब शायद लोगों को भ्रम होने लगा है. गलत लोग इसका फायदा उठाते हैं.
सवाल : क्या अब आप भारत में रहेंगी ?
जवाब : मैं अभी कुछ महीनों के लिए आई हूं. यहां आना-जाना लगा रहेगा. लेकिन कुछ महीने बाद मुंबई में हमेशा के लिए रुक जाऊंगी.
–
एफएम/