मुंबई, 6 जनवरी . अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपनी नन्हीं बेटी देवी के साथ मातृत्व का भरपूर आनंद ले रही हैं, उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट इसके सबूत हैं. बिपाशा फिलहाल अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.
हाल ही में ‘बचना ऐ हसीनों’ की अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन में अपनी कुछ पसंदीदा चीजों का खुलासा किया.
अपनी सुबह की एक झलक साझा करते हुए दिवा ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके पति करण सिंह ग्रोवर बालकनी में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि छोटी देवी अपनी मां के पास आराम कर रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ये मेरी कुछ पसंदीदा चीजें हैं”
बिपाशा बसु ने इंस्टा पर अपनी मालदीव की छुट्टियों की कुछ और झलकियां पोस्ट कीं. जहां एक तस्वीर में छोटी देवी समुद्र तट पर मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में बिपाशा बसु समुद्र तट के किनारे गर्म पेय का आनंद ले रही हैं.
उन्होंने अपने होटल से पूल की एक क्लिप भी पोस्ट की. बिपाशा बसु अपनी छोटी सी खुशी के साथ मनमोहक अपडेट के साथ नेटिजन्स का मनोरंजन करती रहती हैं.
बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर आखिरी बार बड़े पर्दे पर एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर” में दिखाई दिए थे. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस एक्शन एंटरटेनर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे.
‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में पहुंची और यह प्रोजेक्ट बॉक्स-ऑफिस पर मध्यम सफलता साबित हुआ.
बिपाशा बसु की फिल्मोग्राफी की बात करें तो अभिनेत्री आखिरी बार वेब सीरीज ‘डेंजरस’ का हिस्सा थीं. भूषण पटेल ने इस ड्रामा का निर्देशन किया था, जबकि विक्रम भट्ट ने इसकी पटकथा लिखी थी.
बिपाशा बसु के अलावा, ‘डेंजरस’ में करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, नताशा सूरी और सुयश राय भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. यह शो 2020 में एनएक्स प्लेयर पर प्रसारित हुआ और तब से अभिनेत्री अभिनय से दूर हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर दोनों ने अभी तक अपने अगले वेंचर की घोषणा नहीं की है.
–
पीएसके/