‘बेबिंका’ में कॉर्पोरेट वर्कर की भूमिका निभाएंगे अभिनेता वैभव तत्ववादी

मुंबई, 25 सितंबर . अपने 36वें जन्मदिन पर अभिनेता वैभव तत्ववादी ने अपनी अगली हिंदी फिल्म ‘बेबिंका’ की घोषणा करके प्रशंसकों को खुश कर दिया. इस फिल्‍म में वह एक कॉर्पोरेट वर्कर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

पिछली बार सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘ए वेडिंग स्टोरी’ में नजर आने वाले वैभव ने कहा, “फिल्म का नाम ‘बेबिंका’ बेहद अनोखा नाम है. यह एक गोवा की मिठाई है और मुझे यह नाम बहुत पसंद है. इस फिल्‍म में मैं एक कॉर्पोरेट वर्कर की भूमिका निभा रहा हूं,जो लंबे समय से कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में काम कर रहा है.”

उन्होंने कहा, “मैं एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं. यह किरदार मेरे पिछले किरदार से बेहद अलग है. दो अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाना बहुत बढ़िया अनुभव है.”

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सचिन कुंडलकर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म गोल्डन मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है और इसमें वैभव के साथ हिता चंद्रशेखर और सोनाली कुलकर्णी भी हैं.

‘बेबिंका’ के साथ वैभव ने एक नया किरदार निभाया है जो उनके पिछले काम से अलग है. हालांकि कहानी के बारे में विवरण अभी गुप्त रखा गया है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म एक दिलचस्प कहानी और उल्लेखनीय कलाकारों के साथ आएगी.

वैभव ने एक थिएटर अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने टेलीविजन से अपना करियर शुरू करते हुए 2014 में संतोष मांजरेकर की ‘सुराज्य’ से मराठी फिल्म में डेब्यू किया.

इसके बाद वे ‘हंटर’, ‘कॉफी अनी बरच कही’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘चीटर’, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, ‘त्रिभंगा’ और ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ जैसी फिल्मों में नजर आए.

वैभव ने ऐतिहासिक फिल्म ‘महाराज’ में डॉ. भाऊ दाजी लाड की भूमिका निभाई. सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी के साथ जुनैद खान ने अपनी पहली फिल्म की.

वे विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित एक्शन थ्रिलर वेब शो ‘कमांडो’ का भी हिस्सा हैं. सीारीज में प्रेम परीजा, अदा शर्मा, श्रेया चौधरी, मुकेश छाबड़ा, इश्तियाक खान, शाजी चौधरी, मानिनी चड्ढा, तिग्मांशु धूलिया और अमित सियाल हैं.

एमकेएस/