मुंबई, 29 फरवरी . ‘एस्पिरेंट्स’, ‘द रेलवे मेन’ और ‘भौकाल’ जैसी फिल्मोेंं में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले एक्टर सनी हिंदुजा अब मलयालम सिनेमा में अपनी शुरुआत करने को तैयार है. वह मलयालम फैंटेसी कॉमेडी ‘हैलो मम्मी’ के साथ अपना पहला डेेब्यू करेंगे.
अभी तक फिल्म के बारे में बाकी विवरण गुप्त रखेे गए हैं. मगर एक्टर इसको लेकर बेहद उत्साहित हैैं. इस फिल्म की शूटिंग कोच्चि में मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी.
उन्होंने कहा, “मैं सिनेमा की विविध शैलियों का पता लगाने और पूरे भारत में क्षेत्रीय भाषाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने की इच्छा रखता हूं. साथ ही मेरा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सिनेमा तक पहुंचना है. लेकिन मैं पहले इसकी शुरुआत भारत से ही करना चाहता हूं.”
सनी हिंदुजा ने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि मेरी पहली मलयालम फिल्म के निर्देशक खुद मेरे पास आए, यह बात मेरे दिल को छू गई. मैं केवल परियोजनाओं का चयन नहीं करता, बल्कि, यह लोगों का प्यार और समर्थन है, जो मुझे मेरी पसंद की दिशा में मार्गदर्शन करता है. मलयालम सिनेमा के शानदार कंटेंट को लेकर मैंने इस फिल्म के लिए हां कहा. अक्सर मलयालम फिल्मों के डायलॉग जबरदस्त होते है.”
उन्होंने कहा कि जब मुुझे फैंटेसी कॉमेडी ‘हैलो मम्मी’ का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं खुुुश हो गया. अलग भाषा होने के बावजूद मैं इसे एक चुनौती के रूप में देखता हूं. फिल्म में मलयालम भाषा में मेरे संवाद कम हैं.
एक्टर ने कहा, मैं सह-कलाकारों ऐश्वर्या लक्ष्मी और शराफ यू धीन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.
“हैलो मम्मी” की कहानी संजो जोसेफ द्वारा लिखी गई है और यह वैशाख एलान्स द्वारा निर्देशित है.
–
एमकेएस/