अंबोली, 23 जनवरी . मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अभिनेता राजपाल यादव की पत्नी ने एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया गया कि राजपाल यादव और उनके परिवार को ईमेल के जरिए धमकियां मिली थीं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी तरीके से जानकारी जुटाई जा रही है.
शिकायत में कहा गया है कि धमकी देने वाले मेल में राजपाल यादव और उनके परिवार को निशाना बनाया गया था. इनमें बिश्नोई गैंग का नाम भी था. साथ ही बाबा सिद्दीकी की तस्वीर और नाम भी अटैच किए गए थे. मेल में कुछ आपराधिक गतिविधियों और हत्याओं का जिक्र भी किया गया, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ गई है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पाया गया कि मेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान से था. इस पर और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. चूंकि मामला इंटरनेशनल हो सकता है, पुलिस अधिकारियों के बीच इस पर चर्चा जारी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सदाशिव निकम ने कहा, “हमने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी टीम को जांच में लगाया गया है. मेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान से जुड़ा पाया गया है. हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं और जल्द ही और जानकारी देंगे.”
इस मामले में केवल एक धमकी नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहलू होने की वजह से यह मामला और भी गंभीर बन गया है. पुलिस अब दोषियों को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
वहीं, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सदाशिव निकम ने इस बारे में को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजपाल यादव और उनकी टीम के ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था, जिसके बारे में राजपाल यादव की पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले की जांच चल रही है. इस जांच में जो आईपी एड्रेस और तकनीकी जानकारी मिली है, उस पर काम हो रहा है. इसके अलावा, हमने कुछ और जानकारी इकट्ठा की है और जांच जारी है.
उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा और राजपाल यादव के परिवार और रिश्तेदारों के बारे में भी कुछ मामले दर्ज हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है. इसके साथ ही, मेल में विष्णु गैंग से जुड़े कुछ पुराने आपराधिक मामले जैसे हत्या आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है. इन मेल्स में बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरें भी भेजी गई हैं, और यह शक जताया जा रहा है कि विष्णु गैंग इसके पीछे हो सकता है. फिलहाल, इस बारे में जांच चल रही है.
–
एसएचके/