‘मिराई’ सक्सेस टूर पर निकले अभिनेता मांचू मनोज, अयोध्या में किए रामलला के दर्शन

Mumbai , 21 सितंबर . दक्षिण भारतीय सिनेमा के Actor तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. इसने देशभर में अब तक 73 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए है. यह तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.

फिल्म में Actor मांचू मनोज विलेन के किरदार में दिखाई दिए हैं. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए उन्होंने ‘मिराई’ सक्सेस टूर की शुरुआत की है. इसके लिए वे अयोध्या पहुंचे, यहां उन्होंने रामलला के दर्शन कर अपने इस टूर की शुरुआत की.

मांचू मनोज ने से खास बातचीत में कहा, “आज मैं मिराई के सक्सेस टूर के लिए अयोध्या में हूं. मैं इस टूर को अयोध्या में रामलला के दर्शन से शुरू करना चाहता था. बचपन से ही मेरा अयोध्या आने का सपना रहा है. आज मेरा ये सपना पूरा हो गया है. मैं यहां पर आकर बहुत खुश हूं. मैं हनुमानगढ़ी और रामजी के दर्शन करने के बाद अपने सक्सेस टूर की शुरुआत कर रहा हूं. इसके बाद मैं Lucknow, दिल्ली, Mumbai और पूरे India में जाऊंगा. हम इस सक्सेस टूर की शुरुआत भगवान राम और हनुमान के आशीर्वाद से करना चाहते थे.”

इस फिल्म की रिलीज से पहले Actor तेजा सज्जा ने को दिए एक विशेष इंटरव्यू में मूवी से जुड़ी कई बातें पहली बार दर्शकों के साथ शेयर की थीं.

तेजा सज्जा ने से कहा था, “हमने इस फिल्म की शूटिंग लगभग 125 दिनों में और 60 करोड़ रुपए के बजट में पूरी की है. अगर कोई और कहता कि वे इस बजट में इस स्तर की फिल्म बना सकते हैं, तो मैं उनकी बात पर यकीन नहीं करता. लेकिन निर्देशक कार्तिक गत्तमनेनी बहुत अच्छे तकनीशियन भी हैं, उन पर मुझे भरोसा था. उन्होंने मुझे उन पर आंख मूंदकर यकीन दिला दिया. वे एक बेहतरीन निर्देशक और छायाकार हैं.”

बता दें कि ‘मिराई’ में तेजा सज्जा और मांचू मनोज के अलावा, श्रिया सरन, रितिका नायक, और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है. ‘मिराई’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे 3डी में भी रिलीज किया गया है. इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है.

जेपी/एएस