अभिनेता धर्मेंद्र ने दिखाई ताशकंद म्यूजियम में लगी तस्वीर की झलक

मुंबई, 7 जनवरी . दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने प्रशंसकों के साथ अक्सर सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं. अभिनेता ने एक खास पोस्ट साझा कर ताशकंद संग्रहालय में रखी अपनी तस्वीर की झलक दिखाई. युवा समय की तस्वीर में अभिनेता अपने पुराने अंदाज में नजर आए.

फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और प्रशंसकों के साथ हर एक दिन कुछ न कुछ खास जरूर साझा करते रहते हैं. बागबानी से प्रेम हो या बेजुबानों से विशेष लगाव, यहां तक की वह अपने दोस्तों के साथ भी बिताए पुराने दिनों को फिर से ताजा करते नजर आते हैं.

इंस्टाग्राम के स्टारीज सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ताशकंद म्यूजियम में.”

धर्मेंद्र ने हाल ही में प्रशंसकों को एक वीडियो के माध्यम से नए साल की शुभकामनाएं दी थी. दिग्गज अभिनेता ने एक वीडियो को साझा किया, जिसमें वह कहते नजर आए, ” हेलो, दोस्तों आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. नए साल पर आप सभी खुश रहें और स्वस्थ रहें. लव यू.”

इससे पहले अभिनेता ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया था. उनके साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा था, “दोस्तों, यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि हमारे मनमोहन सिंह जी हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए! वह मुझसे बहुत स्नेह करते थे. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”

अभिनेता ने ‘शोमैन’ राज कपूर की 100वीं जयंती पर एक भावुक पोस्ट साझा कर उन्हें याद किया था. ‘राज साहब’ के साथ एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने दिल छूने वाली बात कही थी. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, “प्रिय राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आपको बहुत याद करते हैं! आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा.“

साझा की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में धर्मेंद्र और राज कपूर एक-दूजे को गले लगाते और मुस्कुराते दिख रहे हैं.

अभिनेता धर्मेंद्र और राज कपूर की जोड़ी ‘मेरा नाम जोकर’ में काम कर चुकी है. राज कपूर निर्देशित फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में धर्मेंद्र ने एक छोटा सा किरदार निभाया था, जिसमें उनकी भूमिका का नाम ‘महेंद्र कुमार’ था.

एमटी/एएस