अभिनेता आर्य बब्बर की पर्दे पर वापसी, ‘जागृति एक नई सुबह’ में निभाएंगे खलनायक की भूमिका

मुंबई, 27 अगस्त . अभिनेता आर्य बब्बर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वह टेलीविजन शो ‘जागृति- एक नई सुबह’ में खलनायक कालीकांत ठाकुर की भूमिका निभाएंगे.

यह सीरीज झारखंड के जामताड़ा जिले के मोक्ष गढ़ नामक एक काल्पनिक शहर पर आधारित है. इस सीरीज की कहानी वहां के व्यवस्थागत अन्याय को दर्शाती है. इस सीरीज की कहानी में ‘चिट्टा’ समुदाय के लोगों को जन्म से ही अपराधी के रूप में दिखाया गया है. इस कहानी में ‘चिट्टा’ समुदाय के लोगों को शिक्षा से वंचित रखा जाता है और जमींदारों द्वारा उनका शोषण किया जाता है.

आर्या का किरदार गांव का सबसे अमीर और ताकतवर आदमी है और वह अवैध धंधा भी करता है. अपना धंधा चलाने के लिए वह स्थानीय पुलिस और वन अधिकारियों को रिश्वत देता है. एक तानाशाह के तौर पर वह अपनी पुश्तैनी संपत्ति पर गर्व करके महिलाओं का शोषण करता है और चिट्टा समुदाय के लोगों के साथ क्रूरता करता है.

अपने किरदार के बारे में आर्य बब्बर ने कहा, “मैं 8 साल बाद ‘जागृति’ जैसे दिलचस्प शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह पहली बार है जब मुझे ज़ी टीवी के साथ काम करने का मौका मिला है. मैंने प्रोमो शूट में क्रिएटिव टीम के साथ कुछ समय बिताया और कालीकांत के लिए अपनी बोली, बॉडी लैंग्वेज पर काम किया और मुझे लगता है कि हम वाकई लय में आ रहे हैं. अपने क्रूर किरदार निभाने के लिए मैंने अपनी टेक से ठीक पहले खुद को अलग कर लिया.”

उन्होंने कहा, “मैंने अतीत में विभिन्न नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन कालीकांत का चरित्र मेरे द्वारा अब तक निभाई गई सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक है. इस सीरीज को दर्शकों को दिखाने के लिए मेरे पास धैर्य नहीं बचा है. हम काफी मेहनत के बाद इस किरदार को निभाकर सीरीज बना पा रहे हैं.”

गुरुदेव भल्ला द्वारा निर्मित, ‘जागृति- एक नई सुबह’ का प्रीमियर 16 सितंबर को ज़ी टीवी पर होगा.

आरके/