अभिनेता अर्जुन बिजलानी की सर्जरी हुई, डॉक्टरों ने दो हफ्ते आराम की सलाह दी

मुंबई, 9 मार्च . अभिनेता अर्जुन बिजलानी की शनिवार को इमरजेंसी अपेंडिसाइटिस सर्जरी हुई. अर्जुन बिजलानी की सेहत को लेकर उनकी पत्‍नी नेहा ने अपडेट शेयर किया है.

नेहा ने बताया कि सर्जरी सफल रही. डॉक्टरों ने उन्हें दो हफ्ते आराम करने की सलाह दी है.

अर्जुन बिजलानी को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी सर्जरी हुई.

अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है. उन्‍होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, ”जो होता है, अच्छे के लिए होता है.”

अभिनेता की पत्‍नी नेहा ने कहा, ”सर्जरी सफल रही. वह शुक्रवार को बहुत दर्द में थे. हमारे लिए उनकी सर्जरी होते देखना दिल तोड़ने वाला था. मैं डॉक्टरों और भगवान की आभारी हूं कि सर्जरी सफल रही. मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.”

उन्होंने कहा, “डॉक्टरों ने अर्जुन को कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. अभी उनका ऑपरेशन हुआ है और उनके लिए आराम करना जरूरी है.”

नेहा ने इस कठिन समय में प्रशंसकों और फॉलोअर्स को प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. नेहा ने कहा, “हर किसी की प्रार्थनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं.”

एफजेड/एसजीके