बर्फ से ढके पर्वतों के नीचे सक्रिय शिगात्से सीमा शुल्क बंदरगाह

बीजिंग, 30 जुलाई . चीन के शीत्सांग का शिगात्से, जिसकी औसत ऊंचाई 4,000 मीटर से अधिक है, भारत, नेपाल और भूटान तीनों देशों की सीमा से लगा हुआ है. शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश के पांच आधिकारिक शुल्क बंदरगाहों में से तीन शिगात्से में स्थित हैं. अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण, शिगात्से के विदेशी व्यापार का विकास अत्यंत सक्रिय है.

चीनी सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 की पहली छमाही में, शीत्सांग में माल के आयात व निर्यात का कुल मूल्य 4.34 अरब युआन (लगभग 52.671 अरब रुपए) पहुंचा, जिसमें पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 14.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उनमें से, शिगात्से के आयात व निर्यात का मूल्य 1.78 अरब युआन (लगभग 21.6 अरब रुपए) तक पहुंच गया, जिसमें पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 49.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ और पूरे शीत्सांग के कुल विदेशी व्यापार मूल्य का 41 प्रतिशत पहुंचा.

एक व्यापक रसद सेवा केंद्र के रूप में, शिगात्से अंतर्राष्ट्रीय भूमि बंदरगाह की भौगोलिक श्रेष्ठता है. न केवल ल्हासा-शिगात्से रेलवे यात्री स्टेशन व माल ढुलाई स्टेशन इस बंदरगाह क्षेत्र में स्थित हैं, बल्कि मार्ग नेटवर्क से शीत्सांग के ग्यारोंग, जांगमू और लिजी आदि सीमावर्ती बंदरगाहों से भी सीधा जुड़ा हुआ है.

शिगात्से अंतर्राष्ट्रीय भूमि बंदरगाह क्षेत्र से शिगात्से हवाई अड्डे तक पहुंचने में केवल तीस मिनट और ल्हासा पहुंचने में ढाई घंटे लगते हैं.

शिगात्से के खुलेपन और उन्नयन ने न केवल दक्षिण-पश्चिमी शीत्सांग की आर्थिक क्षमता को प्रोत्साहित किया है, बल्कि चीन के सीमा पर्यटन के तेजी से बढ़ते विकास को भी बढ़ाया है. ल्हासा-शिगात्से रेलवे पर फक्सिंग ईएमयू के संचालन, ल्हासा-शिगात्से उच्च-स्तरीय एक्सप्रेसवे के पूर्ण खुलने और “शांगहाई-शिगात्से-काठमांडू” सीमा पार पर्यटन और सीमा खरीदारी पर्यटन आदि पर्यटन उत्पादों के शुभारंभ के साथ, व्यापार और कार्मिक आदान-प्रदान अधिक सुविधाजनक व कुशल बने हैं. शिगात्से की लोकप्रियता और प्रतिष्ठा बढ़ रही है.

आकंडों के अनुसार, वर्ष 2025 की पहली छमाही में, शीत्सांग में 3 करोड़ 12 लाख 84 हजार 800 घरेलू और विदेशी पर्यटक आए, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11.67 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. इनमें से, विदेशी पर्यटकों की संख्या में 31.2 प्रतिशत और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन राजस्व में 35.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/