मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ अदालती सुनवाई के बाद होगी कार्रवाई : कृष्णा हेगड़े

Mumbai , 2 अगस्त . दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा समेत तमाम आरोपियों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट के इस नोटिस के बाद सियासत तेज हो गई है.

इस मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा समेत तीन कंपनियों और आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. अदालत ने ईडी को सभी संबंधित पक्षों को चार्जशीट की एक-एक कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. रॉबर्ट वाड्रा को 28 अगस्त से पहले अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है, जिसके बाद मामले की सुनवाई अदालत में होगी और वह कार्यवाही के दौरान पेश हो सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के ‘पीडीए पाठशाला’ अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में “ए फॉर अखिलेश” और “डी फॉर डिंपल” सिखाने की कोशिश समाजवादी पार्टी द्वारा की जा रही है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है. स्कूलों में बच्चों को तटस्थ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए, न कि किसी राजनीतिक दल के नेताओं का महिमामंडन. यह शिक्षा का राजनीतिकरण है और इसका खंडन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए और किसी भी पार्टी को स्कूलों को अपने प्रचार का माध्यम नहीं बनाना चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Friday को एसआईआर प्रक्रिया को लेकर दावा किया कि विपक्ष की स्वतंत्र जांच में यह उजागर हुआ है कि चुनाव आयोग ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाभ पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर वोट चोरी की है. उनके इस आरोप पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि राहुल गांधी को पता है कि वे बिहार चुनाव फिर से हारने वाले हैं, इसलिए वे अब बहाने तलाश रहे हैं. कभी सड़क का, कभी वोटर लिस्ट का बहाना बना रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटरों की वृद्धि पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे. लेकिन हकीकत ये है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की हार तय है. जनता उन्हें बार-बार नकार चुकी है.

मालेगांव ब्लास्ट में सीएम योगी आदित्यानाथ को भी फंसाने की साजिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि मालेगांव केस के गवाह मोहन जोशी राव ने आरोप लगाया है कि साध्वी प्रज्ञा समेत कई लोगों को जानबूझकर फंसाया गया. उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ को भी साजिशन फंसाने की कोशिश हुई थी. इसके अलावा महबूब मुजावर ने कहा था कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी फंसाने की योजना थी. ये देश के सम्मानित लोग हैं और इस मामले में पुलिस की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली है. हमारी अर्थव्यवस्था न केवल जीवंत है, बल्कि तेजी से आगे बढ़ रही है. यह एक वाइब्रेंट इकोनॉमी है. जैसे अमेरिका की अर्थव्यवस्था विश्व में शीर्ष पर है, वैसे ही भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत बन रही है. इसलिए इसे ‘डेड इकोनॉमी’ कहना सरासर गलत और भ्रामक है.

एकेएस/जीकेटी