Saturday , 23 September 2023

बिहार : चेन पुलिंग करने वाले 152 और महिला कोच में यात्रा करने वाले 471 पुरुष यात्रियों पर कार्रवाई

हाजीपुर, 28 अगस्त . पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग कर रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत पिछले सप्ताह (21 से 27 अगस्त) के बीच रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 152 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत इन 7 दिनों में सर्वाधिक 50 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. जबकि, सोनपुर मंडल में 42, समस्तीपुर मंडल में 25, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 18 तथा धनबाद मंडल में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया.

इसी तरह ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया. इसके तहत तहत पिछले सप्ताह तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 471 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया.

इनमें सर्वाधिक 271 लोग दानापुर मंडल में जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 107, सोनपुर मंडल में 62 तथा समस्तीपुर मंडल में 31 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया.

एमएनपी

Check Also

घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.80 लाख रुपए ठगे

नोएडा, 23 सितंबर . पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा …