Friday , 31 March 2023

परिचित रिक्शा वाले ने महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

इंदौर . गांधी नगर में रहने वाली एक महिला को उसके परिचित रिक्शा चालक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. जैसे-तैसे महिला वहां से छूटी और सीधे थाने पहुंची. पुलिस ने 37 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर आरोपी विजय गायकवाड़ निवासी ई-ब्लॉक नया बसेरा मल्टी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी मेरा परिचित है. वह रास्ते में मिला और बोला कि चलो मैं घर छोड़ देता हूं. मैं रिक्शा में बैठ गई तो विजय बातों में उलझाकर मुझे मेरे घर न छोड़ते हुए भूरी टेकरी पर बने एक कमरे पर ले गया और बंद कर दिया. इसके बाद धमकाकर उसने मुझे रिहा कर दिया.

Check Also

बिहार में परीक्षा सेंटर ही खरीद लेते हैं शिक्षा माफिया: 2-2 लाख में बिकते हैं पटना के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र: ऐसे होता है पूरा खेल

बिहार-झारखंड के शहरों में सबसे अधिक 70 ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर पटना में है. इनमें करीब …