दिल्ली में एसिड हमले का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

नई दिल्ली, 8 अप्रैल . अपनी पत्‍नी पर तेजाब डालकर हत्या करने के आरोपी 61 वर्षीय व्यक्ति को एक महीने की लंबी तलाश के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई और उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया.

29 अप्रैल, 2023 को जितेंद्र ने अपनी पत्‍नी को मारने के लिए उस पर एसिड फेंक दिया, क्योंकि उसे संदेह था कि उसके विवाहेतर संबंध थे. महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद इस मामले में हत्या का आरोप जोड़ा गया.

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) अमित गोयल ने कहा कि हाल ही में एक विशेष इनपुट प्राप्त हुआ था कि जितेंद्र महाराष्ट्र में कहीं रह रहा है. उन्होंने कहा, “इनपुट मिलने और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद 2 अप्रैल को एक पुलिस टीम महाराष्ट्र के नासिक के लिए रवाना हुई, लेकिन आरोपी वहां से भाग गया था.”

गोयल ने कहा कि टीम ने बस अड्डों पर उसकी तस्वीर दिखाकर उसका पता लगाना शुरू किया और इस तरह सोलापुर पहुंची, जहां पता चला कि आरोपी किसी से बारू मामा मंदिर के बारे में पूछ रहा था. टीम कोल्हापुर जिले के बारू मामा मंदिर पहुंची और आखिरकार आरोपी तक पहुंच गई और उसे वहां से पकड़ लिया.

एसजीके/