आचार्य प्रमोद कृष्णम की कांग्रेस को सलाह, ‘बिल्ली के भाग्य से छींका टूटने’ की उम्मीद छोड़ दे

नई दिल्ली, 18 जुलाई . आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने की उम्मीद छोड़ दे क्योंकि इस बार बिल्ली के भाग्य से भी छींका नहीं टूटेगा.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस इसी “उम्मीद” में बैठी है के कभी ना कभी तो “बिल्ली” भाग्य से छींका टूटेगा, अब उसे कौन समझाये के ये “राम” नाम की डोर से बंधा है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता.”

कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. तीनों मौकों पर उसकी सीटों की संख्या 100 से कम रही है.

उल्लेखनीय है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम राजनीतिक मुद्दों पर काफी मुखर रहे हैं. वह विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलते रहे हैं. इसके अलावा हाल में उन्होंने हाथरस हादसे पर भी बयान दिया था.

एकेजे/