दिल्ली चुनाव परिणाम पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कसा तंज

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्किपीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति में हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन मौजूदा समय में यह सनातन का दौर है. जो भी सनातन के झंडे को थामकर आगे बढ़ेगा, वही सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होगा.

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हाल के दिनों में सनातन के विरोधियों का साथ दिया था, जिसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ा.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, राहुल गांधी और उनके सहयोगी वामपंथी विचारधारा के समर्थक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी नेता सनातन संस्कृति के विरोधी हैं और इसे समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपने फैसले से स्पष्ट कर दिया है कि वे इस विचारधारा को स्वीकार नहीं करते.

कांग्रेस को लेकर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं, तब तक पार्टी का भविष्य अंधकारमय है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को कोई हटा नहीं सकता, लेकिन जब तक वह कांग्रेस में रहेंगे, पार्टी का भला नहीं हो सकता.” उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया और कहा कि यह मोदी का जादू है, जो लोगों के दिलों और दिमागों पर छा गया है. उन्होंने इसे भारत के लोकतंत्र की जीत करार दिया.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जब नतीजे उनके पक्ष में आते हैं तो वे लोकतंत्र की जीत बताते हैं, लेकिन जब परिणाम उनके खिलाफ होते हैं तो वे लोकतंत्र के खात्मे की बात करते हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को पहले यह तय करना चाहिए कि लोकतंत्र ज़िंदा है या मर गया. अगर लोकतंत्र खत्म हो गया है, तो उन्हें संसद से इस्तीफा दे देना चाहिए.”

इसके अलावा, उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी कटाक्ष किया और इसे “बेमेल गठबंधन” करार दिया. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की नींव ही कमजोर थी, जिसका टूटना तय था. उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन की तेरहवीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दी और तर्पण अरविंद केजरीवाल ने कर दिया. अब यह पूरी तरह समाप्त हो चुका है.”

चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने को लेकर भी उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता महाराष्ट्र चुनाव से पहले ही वहां चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाने लगे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब उनके पक्ष में फैसला आता है तो लोकतंत्र जिंदा होता है, लेकिन जब उनके खिलाफ नतीजे आते हैं तो वे लोकतंत्र को मृत घोषित कर देते हैं.

महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे बेहद दुखद और अफसोसजनक करार दिया, लेकिन साथ ही विपक्षी दलों पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुई मौतों पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है और विपक्ष केवल इसे चुनावी फायदे के लिए उछाल रहा है.

पीएसएम/