महाकुंभ नगर, 21 जनवरी . जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने महाकुंभ 2025 के भव्य और सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना प्राचीन भारत के महान शासकों हर्षवर्धन और विक्रमादित्य से की.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उन महान शासकों की परंपरा को नए युग में संवर्धित किया है. वे केवल एक शासक नहीं, बल्कि प्रचंड पुरुषार्थ और संकल्प के धनी व्यक्ति हैं. उनके प्रयासों ने महाकुंभ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि भारत का भविष्य योगी आदित्यनाथ की ओर देख रहा है. भारत उनसे अनेक आकांक्षाएं, आशाएं और अपेक्षाएं रखे हुए है. भारत की दृष्टि उन पर है. उनमें पुरुषार्थ और निर्भीकता है. वे अजेय पुरुष और संकल्प के धनी हैं. महाकुंभ की विराटता, अद्भुत समागम, उत्कृष्ट प्रबंधन उनके संकल्प का परिणाम है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का राष्ट्र ऋषि बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में योगी जी ने महाकुंभ को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. आस्था का यहां जो सागर उमड़ा है, इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने बहुत श्रम किया है. चप्पे-चप्पे पर उनकी दृष्टि है.
स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि आज सनातन का सूर्य सर्वत्र अपने आलोक रश्मियों से विश्व को चमत्कृत कर रहा है. भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है. संसार का हर व्यक्ति महाकुंभ के प्रति आकर्षित हो रहा है. हर क्षेत्र में विशिष्ट प्रबंधन और उच्च स्तरीय व्यवस्था महाकुंभ में दिख रही है. भक्तों के बड़े सैलाब को नियंत्रित किया जा रहा है. सुखद, हरित, स्वच्छ, पवित्र महाकुंभ उनके संकल्प में साकार हो रहा है. हम अभिभूत हैं ऐसे शासक और प्रशासक को पाकर, जिनके सत्संकल्प से महाकुंभ को विश्वव्यापी मान्यता मिली है. यूनेस्को ने इसे सांस्कृतिक अमूर्त धरोहर घोषित किया है. यहां दैवसत्ता और अलौकिकता दिखाई दे रही है. योगी आदित्यनाथ के प्रयास स्तुत्य और अनुकरणीय हैं तथा संकल्प पवित्र हैं. विश्व के लिए महाकुंभ एक मार्गदर्शक बन रहा है, अनेक देशों की सरकारें सीख सकती हैं कि अल्पकाल में सीमित साधनों में विश्वस्तरीय व्यवस्था कैसे की जा सकती है.
महामंडलेश्वर ने महाकुंभ को सनातन संस्कृति का जयघोष और भारत की आर्ष परंपरा की दिव्यता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह पर्व नर से नारायण और जीव से ब्रह्म बनने की यात्रा का संदेश देता है. महाकुंभ को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन दिखाता है कि हम अलग-अलग जाति, मत और संप्रदाय के होने के बावजूद एकता के सूत्र में बंधे हैं. उन्होंने महाकुंभ को गंगा के तट पर पवित्रता और संस्कृति का संगम बताया. गंगा में स्नान को आत्मा की शुद्धि और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया.
–
एसके/एबीएम