Tuesday , 21 March 2023

महिला क्रिकेट खिलाड़ी का अपहरण कर मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर . हाथीपोल थाना पुलिस ने महिला क्रिकेट खिलाड़ी का अपहरण कर मारपीट करने के आरोप में कई दिनों से फरार क्रिकेट ट्रेनर अबरार हुसैन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार महिला खिलाड़ी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि गत 5 मार्च को गांधी ग्राउंड चेटक सर्कल स्थित क्रिकेट अभ्यास को गई तो ट्रेनर अबरार उर्फ़ सोनू हुसैन ने उसका फोन झपटकर उसे घसीटते हुए बाहर लाकर मारपीट की. इसके बाद फतहसागर पर ले जाकर उसके फोन का लॉक खुलवाकर उसी से क्रिकेट की कोचिंग लेने के लिए दबाव बनाया था. महिला खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि उसने उसे काटकर फतहसागर में फेंकने की धमकी भी दी थी. इसके बाद उसे मरवा देने की धमकी देता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि मामले के बाद से ही आरोपी फरार था. थाने से शिवराम सिहं हैड कांस्टेबल सहित चार सदस्यीय टीम बनाई. टीम ने हिरण मंगरी, गोवर्धन विलास, प्रतापनगर तितरडी में दबिश दी. इसी बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हिरणमगरी में घूम रहा है. इस पर पुलिस टीम ने अबरार हुसैन उर्फ सोनु (40) निवासी सेक्टर 5 को डिटेन कर पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, इस पर उसे गिरफ्तार कर जांच जारी रखी है.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …