गुरुग्राम, 26 जून . गुरुग्राम में दो दिन पहले एलएलबी छात्र को कार से कुचलने के आरोपी को Police ने गिरफ्तार किया है. Police ने उसके पास से स्कोडा कार भी बरामद कर लिया. आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है, वह निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर है. Police आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
आरोपी सेक्टर-14 में पीजी में रहता है. आरोपी 24 जून को कंपनी में काम करके गाड़ी से अपने पीजी लौट रहा था और गाड़ी चलाते समय नींद आ गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
गुरुग्राम Police के मुताबिक, 24 जून को अलसुबह सेक्टर-37 थाना Police को सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक की एक्सीडेंट में लगी चोंटों के कारण मृत्यु हो गई. सूचना पाकर Police Governmentी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक युवक की पहचान ओमनगर निवासी हर्ष के रूप में हुई. मृतक हर्ष एलएलबी का छात्र था. जांच के दौरान पता चला कि वह होटल के सामने सर्विस लेन में किनारे पर खड़ा था और तभी एक तेज रफ्तार कार ने हर्ष को कुचल दिया.
Police प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि हर्ष अपने दोस्त के साथ एनएच-48 पर एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. वह ढाबे के सामने खड़े थे, इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोडा कार ने उसे कुचल दिया. इस मामले में जांच करते हुए Police ने मोहित को पकड़ लिया है. आरोपी सेक्टर-14 में पीजी में रहता है और वह एक कंपनी में सिविल इंजीनियर है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना की रात में वह ऑफिस से लौट रहा था, इस दौरान कार चलाते वक्त उसे झपकी आई और उसकी कार युवक से टकरा गई.
Police अधिकारी ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर Police कार्रवाई करेगी.
–
एएसएच/जीकेटी