नोएडा में दो शातिर गिरफ्तार, पैसा डबल करने के नाम पर ठगी का आरोप

नोएडा, 5 अगस्त . नोएडा के थाना फेज-2 Police ने ठगी के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी की थी.

Police ने आरोपियों के पास से 51,000 रुपए नकद भी बरामद किए हैं, जो ठगी के माध्यम से प्राप्त किए गए थे.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश कुमार उर्फ सन्नी, निवासी ग्राम कोईर पुरवा, बक्सर, बिहार (वर्तमान निवासी ग्राम सलारपुर, नोएडा) और सत्तार अंसारी, निवासी दल्लूपुरा, दिल्ली (वर्तमान निवासी ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा) के रूप में हुई है.

प्रकाश बीकॉम तक शिक्षित है, जबकि सत्तार ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. दोनों आरोपी लंबे समय से स्थान बदल-बदलकर रह रहे थे, ताकि पहचान और गिरफ्तारी से बचा जा सके.

Police के अनुसार, आरोपी पहले लोगों को छोटी धनराशि जैसे 1,000, 2,000 या 5,000 रुपए को डबल करके दिखाते थे ताकि विश्वास बना सकें. जब पीड़ित उनका भरोसा कर लेते थे, तब उन्हें बड़ी राशि निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता था. जैसे ही पीड़ित बड़ी रकम सौंपते, आरोपी मौके से फरार हो जाते.

इस पूरे अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपी केवल नकद लेनदेन करते थे ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य न बचे. इसके अलावा, वे व्हाट्सएप कॉल का उपयोग करते थे ताकि उनकी कॉल ट्रेस न की जा सके. पकड़े जाने के डर से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे और एक ही स्थान पर ज्यादा समय तक नहीं रुकते थे.

इस मामले में थाना फेज-2 में मुकदमा दर्ज किया गया था. Police अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनका ठगी का नेटवर्क और कहां-कहां फैला है.

पीकेटी/एबीएम