भोपाल में मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार, सीएम मोहन ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

भोपाल, 18 सितंबर . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल में शिक्षक ने तीन वर्षीय छात्रा के साथ घिनौनी करतूत को अंजाम दिया था. घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब मासूम के माता-पिता ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसमें रेप की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी को स्कूल परिसर से ही गिरफ्तार किया गया.

हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान कासिम रेहान नाम के शख्स के रूप में हुई है. पुलिस आयुक्त ने कहा, “इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन और स्टाफ सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी. मामले की जांच जारी है.”

इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना की निंदा की. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को कोर्ट द्वारा कड़ी सजा दी जाएगी.

सीएम मोहन यादव ने कहा, “भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा. यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है. मैंने मुख्य सचिव को मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश से बात करने का निर्देश दिया है और इस मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में करने का आग्रह किया है.”

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने भोपाल की घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के भोपाल में एक स्कूल कर्मचारी कासिम रेहान द्वारा 3 वर्षीय बच्ची का यौन शोषण करने की घटना अत्यंत निंदनीय है. आयोग ने इसका संज्ञान लिया है, मैंने मध्य प्रदेश राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष से फोन पर चर्चा की है. राज्य बाल आयोग की एक टीम इसकी जांच के लिए जाएगी तथा तथ्यों के अनुरूप कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.”

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और मैं उनसे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बोलने का अनुरोध करूंगा.”

इस बीच, कमला नगर थाने से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में बारे में जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब बच्ची स्कूल से घर लौटी तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की. उसकी मां ने खून बहता देखा और उसके तुरंत बाद ही उसे पुलिस स्टेशन लेकर आई और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

एफएम/एएस