जबलपुर, 05 जनवरी . अधारताल थाना अतंर्गत वंâचनपुर में इंडस्ट्रियल स्टेट पैâक्ट्री में एक चोर को उस वक्त पकड़ लिया जब वह पैâक्ट्री में चोरी करने की नीयत से घुसा था, जिसे अधारताल पुलिस (Police) के हवाले कर दिया. पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अधारताल पुलिस (Police) थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पवुंâज कालोनी गोरखपुर निवासी 54 वर्षीय ब्रजमोहन चौपड़ा की इंइस्ट्रियल स्टेट वंâचनपुर में पैâक्ट्री है जो शाम 6 बजे बंद हो जाती है. गत रात लगभग 8 बजे दूसरी पैâक्ट्री के लोगों ने फोन पर उसे सूचना दी कि पैâक्ट्री में चोरी करने के नियत से एक लड़का घुस रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है. सूचना पर ब्रजमोहन पैâक्ट्री पहुंचा और वंâचनपुर निवासी 24 वर्षीय पवन उर्पâ बाती रैकवार को पुलिस (Police) के हवाले कर दिया. पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध रिपोर्ट पर धारा 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है.