बिहार : अररिया में सोशल मीडिया पर धार्मिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आरोपी गिरफ्तार

अररिया, 27 सितंबर . बिहार के अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र में Police ने social media पर धार्मिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. Police अब आगे की कार्रवाई कर रही है. Police के मुताबिक, Friday को छोटी मस्जिद निवासी जिसान खान ने जोगबनी थाना में एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जोगबनी बस स्टैंड वार्ड नंबर पांच निवासी आर्यन साह (20) ने social media पर पैगंबर मोहम्मद साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी की है.

इस शिकायत पर Police ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इस मामले की एक प्राथमिकी जोगबनी थाना में दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने फारबिसगंज अनुमंडल Police पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल द्वारा अभियुक्त के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच में आरोप सत्य पाया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. Police अब आगे की जांच कर रही है.

इस बीच, इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद जोगबनी में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी. कुछ लोगों ने दुकान बंद कराने की कोशिश की. हालांकि Police ने तुरंत इस स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. Police लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इसे लेकर अब राजनीति भी गर्म हो गई है.

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हमारी Government की यूएसपी है कि जो गलत करेगा वह जेल जाएगा. अररिया में उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. उन्होंने कहा कि नवरात्र में अररिया के फारबिसगंज में उन्माद पैदा करने की कोशिश की गई, जिन्होंने बाजार में उत्पात मचाने की कोशिश की है, उन्हें cctv फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया है. आपसी और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

एमएनपी/एएस