मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

Mumbai , 6 सितंबर . Mumbai ट्रैफिक Police के व्हाट्सएप पर आतंकी हमले की झूठी धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अश्विनी के रूप में हुई है. नोएडा Police ने आरोपी को हिरासत में लेकर Mumbai Police के हवाले कर दिया है.

Police के अनुसार, कुछ दिन पहले ट्रैफिक Police के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने मैसेज भेजा था. इस मैसेज में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी Mumbai में प्रवेश कर चुके हैं और 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स लगाकर बड़े धमाके की साजिश रच रहे हैं, जिससे भारी जनहानि हो सकती है.

धमकी भरे मैसेज के बाद Mumbai Police ने तुरंत जांच शुरू की. तकनीकी जांच और साइबर ट्रैकिंग के जरिए संदिग्ध की जानकारी जुटाई गई. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर Mumbai Police ने नोएडा Police से संपर्क किया. इसके बाद नोएडा Police ने एक विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की और आरोपी अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया.

Mumbai ट्रैफिक Police के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजे गए मैसेज में दावा किया गया था कि 34 गाड़ियों में बम लगाए गए हैं और 400 किलो आरडीएक्स के विस्फोट से पूरा Mumbai शहर हिल जाएगा. इस मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का उल्लेख करते हुए कहा गया था कि इस विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई है.

इससे पहले, 22 अगस्त को Mumbai के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था. धमकी भरा ईमेल इस्कॉन मंदिर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया था. सूचना के बाद मौके पर Police और बम निरोधक टीम पहुंची और पूरे मंदिर परिसर की गहन जांच की गई. हालांकि, जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई थी.

पीएसके