New Delhi, 9 अक्टूबर . दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के प्रताप गली नानक चंद बस्ती में एक किराए के फ्लैट में 25 वर्षीय युवती साक्षी की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई.
Police ने हत्या के मुख्य आरोपी 25 वर्षीय हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी Haryana का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और धोखाधड़ी शामिल हैं.
डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने को दिए बयान में बताया कि 7 अक्टूबर की देर रात करीब 9:19 बजे मकान मालिक की ओर से Police को फोन आया. सूचना थी कि फ्लैट के अंदर से खून बह रहा है. मौके पर पहुंची Police टीम ने दरवाजा खुला पाया और अंदर साक्षी खून से लथपथ पड़ी थी. उसके चेहरे और गले पर चाकू के कई घातक घाव थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई और मामला दर्ज कर लिया गया.
डीसीपी ने बताया, “साक्षी मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी और ओखला में एक निजी कंपनी में पिछले एक साल से नौकरी कर रही थी. हिमांशु से उसकी मुलाकात करीब दो महीने पहले हुई थी. दोनों रिलेशनशिप में आ गए और साथ रहने लगे. लेकिन, आरोपी को साक्षी पर शक हो गया था. उसे लगता था कि वह किसी और के साथ भी रिलेशनशिप में है. इसी कारण आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.”
Police के मुताबिक, हत्या वाले दिन हिमांशु ने शराब पी रखी थी. झगड़े के दौरान उसने किचन से चाकू उठाया और साक्षी पर कई वार किए. वारदात के बाद वह फरार हो गया था. Police ने छापेमारी शुरू की. 200 से अधिक cctv फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपी का सुराग मिला. करनाल क्षेत्र में दबिश देकर हिमांशु को धर दबोचा गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
Police ने बताया कि 10 टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई थीं. साक्षी के मोबाइल और अन्य साक्ष्यों की जांच जारी है. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की हत्या की धारा समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे रिमांड पर लिया जाएगा.
–
एसएचके/एबीएम