Kanpur, 18 जुलाई . उत्तर प्रदेश के Kanpur में एक छात्रा से सरेराह छेड़खानी करने वाले आरोपी को Police ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह मुठभेड़ चकेरी थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक 12वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की थीं और उस पर अश्लील टिप्पणियां की थीं. यह पूरी घटना social media पर वायरल हो गई, जिसके बाद Kanpur Police तुरंत हरकत में आई. पीड़िता की तहरीर पर चकेरी थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार टीमों का गठन किया. चकेरी के सहायक Police आयुक्त (एसीपी) अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि social media पर वायरल वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल से छात्रा के साथ छेड़खानी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई.
Kanpur पूर्व के डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे आरोपी आदित्य गुप्ता के साथ Police की मुठभेड़ हुई. इस दौरान आदित्य ने Police टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में Police ने भी कार्रवाई की और उसके दाहिने पैर में गोली लगी. इसके बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
मौके से Police ने एक मोटरसाइकिल और एक अवैध हथियार भी बरामद किया है. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Police अधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई को दर्ज मुकदमे में आदित्य गुप्ता नामजद आरोपी था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए Police लगातार दबिश दे रही थी और अंततः मुठभेड़ के जरिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
–
डीसीएच/