लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश में नामांकन के पहले दिन नहीं खुला खाता

लखनऊ, 20 मार्च . लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई. पहले दिन आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी हो गई. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में कहीं से भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत जिन आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव संपन्न किया जाना है, उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा शामिल हैं. पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों में सात सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रदेश में पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 27 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी. 30 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तारीख है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. उत्तर प्रदेश की सभी निवार्चन क्षेत्रों की चार जून को मतगणना की जाएगी. छह जून से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी.

उन्होंने बताया कि पहले चरण की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 76.23 लाख पुरूष, 67.14 लाख महिला तथा 824 थर्ड जेंडर हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7,693 मतदान केंद्र तथा 14,844 मतदेय स्थल हैं.

विकेटी/एफजेड